Police Awarness: पुलिस ने बाजार में जनचौपाल लगाई, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

 


चौमहला:
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सायबर क्राइम व सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु मुख्यमंत्री व डीजीपी के आदेश की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जो कि पूरे जनवरी माह चलेगा। इसी क्रम में गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने मय जाप्ते के साथ कस्बे के मुख्य चौराहे झंडा चौक पर चौपाल लगाकर आमजन को सायबर क्राइम से बचाव  की जानकारी दी व सायबर  क्राइम का शिकार होते ही 24 घंटे के अंदर  सायबर हेल्प लाइन 1930 पर सूचना देने को कहा। जिससे आपके साथ हुई ठगी पर रोक लगाकर अपराधी के खाते को सीज कर आपकी राशि वापस लाने की प्रकिया शुरू की जा सके। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने आमजन को राजकोट सिटीजन एप को मौके पर ही डाउनलोड करवाया और सभी से अपील की, कि आप अपने मित्रों, परिजनों, बच्चों व महिलाओं को भी यह एप उनके मोबाइल में इंस्टाल करवाये। जिससे महिलाओं, बच्चों व आमजन सभी को किसी दुर्घटना या किसी मुसीबत में महिलाओं को तुरंत पुलिस की सहायता मिल सके। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सभी नागरिको को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने व चार पहिया चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए समझाया। इससे आपके जीवन की रक्षा हो सकेगी। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट का चालान अब 1000 रुपये कर दिया है। जिसकी जानकारी दी। अपनी व अपने परिवार के लिए सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करे। बिना हेलमेट चालको को रोककर उनको गुलाब के फूल भेंट कर हेलमेट लगाने की अपील की।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post