कोटा में एक और NEET स्टूडेंट फंदे पर लटका:सुसाइड से पहले पिता से मोबाइल पर बात, भाई ने सबसे पहले देखा

कोटा में एक और NEET स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। छात्र ने फंदा लगाने से पहले से पिता से मोबाइल पर बात की थी। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर के रहने वाले अंकुश मीणा (18) के मंगलवार सुबह सुसाइड करने की सूचना मिली थी।

पुलिस के अनुसार अंकुश पहले प्रताप नगर इलाके में पीजी में रहता था। करीब डेढ़ महीने पहले ही वह पड़ोस के मकान में किराए के कमरे में शिफ्ट हुआ था।

सुसाइड से पहले पिता से बात की

दादाबाड़ी थाना सीआई मांगेलाल यादव ने बताया- अंकुश कोटा के एक कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे पिता से की थी। उसके बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली।

उसके मौसी का लड़का भी पड़ोस में रहता है। वह करीब 9 बजे अंकुश के कमरे पर पहुंचा तो घटना का पता चला। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत कारणों से सुसाइड करना सामने आया है। छात्र के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एग्जाम का हवाला देकर मकान मालिक से लिया था कमरा

मकान मालिक योगेश बंसल ने बताया- कुछ दिनों पहले पड़ोसी के मकान को बैंक ने सीज किया था। अंकुश उसी पीजी में रहता था। जिसके बाद अंकुश ने एग्जाम का हवाला देते हुए कुछ दिन के लिए कमरा किराए पर लिया था। हम पीजी नहीं चलाते हैं। अंकुश और उसके दोस्त की रिक्वेस्ट पर रूम दिया था।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post