नगर परिषद कार्यालय के नवीन सभागार में आयोजित हुई बजट अनुमोदन सभा लगभग एक घण्टे देरी से शुरू हुई। सभा में वित्तीय वर्ष 205-26 के लिए 17 करोड़ 60 लाख का बजट सर्वसमिति से पास हुवा। सर्वप्रथम विधिविधान से नवीन सभागार का उद्धघाटन किया। जिसके बाद चर्चाओं का दौर चला। सभा में विकास कार्यों पर चर्चा के साथ ही पार्षदों की सर्वसहमति से बजट स्वीकृत हुवा।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्षा गायत्री अजय पौराणिक ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया रहे। मुख्य नगर परिषद अधिकारी गिरीश शर्मा ने बताया कि नागरिकों की सुविधा को देखते हुवे उनसे लिये जाने वाले कर शुल्क में वृद्धि को छोड़कर समस्त एजेंडों पर सर्वसहमति बनी है। इस दौरान उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, पार्षद आशा चंदेल, सुमित पाटीदार, मनोहर सैनी, यवन्तिलाल मीणा, राजा बाबू,अंशुल पाटीदार, महेश गहलोत, कृष्णा भूवैय्या, सहित लेखापाल रविंद्र सिंह हाड़ा सहित निकाय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment