भवानीमंडी में लायंस क्लब रायल और नून अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्लब अध्यक्ष कालू लाल सालेचा के जन्मदिन पर आयोजित किया गया।
शिविर में कुल 125 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 30 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। लायंस क्लब के पीआरओ अख्तर अली ने बताया कि इस अवसर पर अन्य सेवा गतिविधियां भी की गईं। जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया और पक्षियों के लिए दाना डाला गया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव नरेंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, पूर्व विधायक स्नेहलता आर्य और मंडल अध्यक्ष कैलाश कंवर चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित थे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तौलिया, जोन चेयरमैन कृष्ण कुमार राठी और चैन सिंह सिसौदिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment