भवानीमंडी: विक्रम संवत 2082 के स्वागत की तैयारियां भवानी मंडी में शुरू हो गई हैं। मेडतवाल धर्मशाला में आयोजित बैठक में नगर के सभी हिंदू समाज, धार्मिक संगठन और प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में दुर्गा शंकर यादव को नव वर्ष स्वागत समिति का संयोजक और गिरीश सोमानी को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। उत्सव समिति के लिए ओम प्रकाश शर्मा को संयोजक और पूनम चंद पाटीदार को सहसंयोजक बनाया गया।
नव वर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें महापुरुषों की झांकियां प्रमुख आकर्षण होंगी। शोभायात्रा में बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर केसरिया साफे पहने रणबांकुरे चलेंगे। मातृशक्ति और भजन मंडलियां भी शामिल होंगी। लोक कलाकार विशेष नृत्य प्रस्तुत करेंगे। भारत माता की महाआरती का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए दो मुख्य समितियां बनाई गई हैं। इनके अलावा नगर की 10 बस्तियों की अलग समितियां शहर की साज-सज्जा का जिम्मा संभालेंगी।
Post a Comment