रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग बोलेरो और पिकअप की भिड़ंत, 4 घायल

रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर सरवन के पास रविवार सुबह पिकअप और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें सरवन में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। बीच रोड पर हादसा होने के कारण करीब डेढ़ घंटे मार्ग बाधित हुआ। जेसीबी से वाहनों को हटाया।

हादसा रविवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। सरवन से पिकअप लेकर आभापुरा (बांसवाड़ा) के लिए मदन पिता कनीराम रेगा निकला था। बांसवाड़ा तरफ जाने वाले मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने से आ रही बोलेरो की आमने- सामने भिड़ंत हो गई।

बोलेरो में सवार महेश पिता सुखला निनामा (निवासी ग्राम वानपुरा), धर्मेंद्र पिता परसुराम दामा (निवासी पालवा) व कमल पिता रमेश चरपोटा (निवासी पालवा )गंभीर घायल हो गए। पिकअप ड्राइवर मदन रेगा को भी चोटें आई।

सूचना मिलने पर मौके पर डायल 100 पहुंची। सरवन थाने के हेड कॉन्स्टेबल शैलेंद्र सिंह सोलंकी व कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से सरवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार कर चारों गंभीर घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

शादी समारोह में जा रहे थे

बताया जा रहा है बोलेरो में सवार सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। पिकअप ड्राइवर राजस्थान के बांसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम आभापुरा क्षेत्र में कपास लेने जा रहा था। जेसीबी के माध्यम से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक शुरू किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post