बकानी: झालावाड़ डिपो की बकानी रूट पर मात्र 04 बसे चल रही है। उसमें भी एक से दो बसे अभी एक मार्च से बंद हो गई। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को रोडवेज बसों के इंतजार में बस स्टैंड पर बैठकर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। जबकि बकानी रूट पर बसों की संख्या बढ़ाना चाहिए। लेकिन रोडवेज बसों की संख्या बढ़ी तो नहीं उल्टे कम कर दी गई है। जिससे क्षेत्र के लोग में नाराजगी है।
बस सारथियों को नहीं लिया जिससे बिगड़ी व्यवस्था
जानकारी में आया कि एक तरफ तो जहां रोडवेज में परिचालकों की खासी कमी चल रही, वही दूसरी और बस सारथी सेवा के तहत जो बसे ठेकों पर देकर चलाई जा रही थी। इस बार बस सारथी एजेंटो को नहीं लिया गया है।उनकी जगह सिविल डिफेंस वाले काम संभालेंगे। जबकि अब तक रोडवेज बसें सरकारी परिचालक व बस सारथी एजेंट संभाला करते थे।अब बस सारथी एजेंट को ना लेकर उनकी जगह सिविल डिफेंस वालो को यह काम दिया जाएगा। वही बस सारथियों को रोडवेज द्वारा टारगेट दिया हुआ था। ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। वहीं अगर उनकी जगह सिविल डिफेंस वालो को लगाया जा रहा। उनको भी डिपो द्वारा टारगेट देना चाहिए कि इतने रूपए कि इनकम अवश्य लाना है। टारगेट में भी बिना किसी तरह का पक्षपात किए वास्तविक टारगेट देना चाहिए ताकि रोडवेज घाटे में ना जाए।
स्टॉफ की कमी के कारण बस का संचालन नहीं हो पा रहा। इस बार बस एजेंटों को नहीं लिया गया है। एजेंटों की जगह सिविल डिफेंस वालो को लगा रहे है। वो 04 मार्च से आ जाएंगे
:- प्रतीक मीणा, प्रबंधक संचालन, झालावाड़ डिपो
Post a Comment