‘हैरी पॉटर’ के इस मशहूर एक्टर का निधन, 63 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है. 'हैरी पॉटर' और 'डॉक्टर हू' जैसी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर ब्रिटिश एक्टर साइमन फिशर बेकर अब इस दुनिया में नहीं है. उनका 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. लोग एक्टर और उनकी फिल्मों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं.


हॉलीवुड गलियारों से एक बुरी खबर सामने आ रही है. ‘हैरी पॉटर’ जैसी मशहूर फिल्म के एक अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस फिल्म का हिस्सा रहे मशहूर ब्रिटिश एक्टर साइमन फिशर बेकर अब इस दुनिया में नहीं हैं. साइमन फिशर बेकर की मौत की खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. ये उनके फैंस और फैमिली के लिए एक बड़ा झटका है. एक्टर को लोग सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
साइमन फिशर बेकर का अनिधन 9 मार्च को हुआ है. उनके निधन की पुष्टि उनकी पत्नी टोनी, उनकी पीआर टीम और जाफरी मैनेजमेंट के किम बैरी ने की है. किम बैरी ने इस दौरान शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना दोस्त खो दिया. किम ने बयान में एक्टर के निधन की पुष्टि करते कहा, “मैंने ना सिर्फ साइमन फिशर बेकर के रूप में एक एक्टर को खोया है, बल्कि मैंने 15 साल पुराना अपना दोस्त भी खो दिया.”
इसके अललवा उन्होंने उस फोन कॉल को भी याद किया जो उन्होंने तब किया था जब साइमन को ‘डॉक्टर हू’ का ऑफर मिला था. बैरी ने साइमन को दयालु और विनम्र इंसान बताते हुए कहा कि उन्होंने मेरी काफी मदद की थी. इस बुरी खबर के आने के बाद लोग एक्टर और उनके काम को याद करते हुए शोक व्यक्त कर रहे हैं.

ओपन रहेगा साइमन का फेसबुक अकाउंट

साइमन ने 9 मार्च को ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके फेसबुक अकाउंट से उनके निधन की जनकारी शेयर की गई थी. साथ ही बताया गया था कि मौत के बाद भी उनका फेसबुक अकाउंट ओपन रहेगा. पोस्ट में लिखा था, “मेरे पास एक बुरी खबर है. आज दोपहर 2:50 बजे साइमन का निधन हो गया. मैं इस अकाउंट को कुछ समय के लिए ओपन रखूंगा. मुझे विश्वास नहीं है कि मैं दोबारा यहां पर पोस्ट कर पाऊंगा या नहीं. धन्यवाद.”

इन फिल्मों में भी किया काम

फिल्मों के अलावा साइमन ने टेलीविजन और बतौर थिएटर आर्टिस्ट भी काम किया था. उन्हें खास तौर पर ‘हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन’ में भूत फैट फ्रायर और ‘डॉक्टर हू’ में नीली चमड़ी वाले ब्लैक मार्केटर डोरियम माल्डोवर के लिए जाना जाता है. साइमन ‘लेस मिजरेबल्स, ‘पपी लव’, ‘द बिल’ और ‘गेटिंग ऑन’ में भी नजर आए थे.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post