IPL 2025: देश नहीं, पैसा है जरूरी! इन 5 स्टार खिलाड़ियों ने लिया चौंकाने वाला फैसला

आईपीएल 2025 को देखते हुए 5 स्टार खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लिया है. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 से पहले खेली जाने वाली एक सीरीज में अपने देश की टीम के लिए नहीं खेलेंगे. इन्होंने जल्द ही अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने का फैसला लिया है.

क्रिकेट फैंस को अब आईपीएल 2025 का बेसब्री से इंतजार है. लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा, जो 25 मई तक चलते. आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है. इस लीग में खिलाड़ी जमकर कमाई करते हैं, जिसके चलते दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ी भारत खेलने आते हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 को देखते हुए 5 स्टार खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लिया है. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 से पहले खेली जाने वाली एक इंटरनेशनल सीरीज में अपने देश की टीम के लिए नहीं खेलेंगे.

5 स्टार खिलाड़ियों का चौंकाने वाला फैसला

आईपीएल के आगामी सीरीज के लिए सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. जिसके चलते न्यूजीलैंड के पांच स्टार खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया है. ये खिलाड़ी डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और मिशेल सेंटनर हैं. इन पांचों खिलाड़ियों का आईपीएल में भाग लेने से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज पर असर पड़ेगा.
आईपीएल का आकर्षण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और इस टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ियों को न केवल बड़ी रकम मिलती है, बल्कि यह उनके क्रिकेट करियर को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाता है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने पहले ही इस बारे में जानकारी दी थी कि ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि आईपीएल का आयोजन पाकिस्तान सीरीज के साथ मेल खाता है. इसके अलावा, यह निर्णय खिलाड़ियों की भलाई और उनके मनोबल को भी ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

IPL में इन टीमों से जुड़ेंगे ये खिलाड़ी

डेवोन कॉनवे आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने जा रहे हैं. वहीं, रचिन रवींद्र भी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा हैं. लॉकी फर्ग्यूसन की बात की जाए तो वह इस बार पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेलेंगे. दूसरी ओर मिशेल सेंटनर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम के लिए खेलेंगे.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post