भवानीमंडी: 8 लीटर हथकड़ कच्ची शराब के साथ 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो अन्य गिरफ्तार वारंटीयो को गिरफतार करते हुये 5 गिरफ्तार वारंटो को निस्तारण कर अवैध हथकड शराब बनाने में प्रयुक्त 200 लीटर वाश नष्ट करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक झालावाड ऋचा तोमर के निर्देशन एवं सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त प्रभार वृताधिकारी भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में रमेशचंद मीणा थानाधिकारी भवानीमंडी के नेतृत्व में महानिरीक्षक कोटा रेंज कोटा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना स्तर पर विशेष टीमो का गठन किया। गठित टीम द्वारा अलग- अलग स्थानो दबिश देकर अभियुक्तगणो उदय सिह पुत्र मोती सिह जाति सौंधिया राजपुत उम्र 40 निवासी गुराडिया जोगा, कन्हैयालाल पुत्र चंद्रलाल जाति बैरवा उम्र 50 साल निवासी पीलीकोठी, सनी पुत्र राजेश जाति यादव उम्र 20 साल निवासी रामनगर भवानीमंडी, भाकिल बेग उर्फ भाक्कु पुत्र अकील बेग जाति मुसलमान निवासी कंगीलपुरा को गिरफ्तार किया गया।
8 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब पकड़ी, 40 लीटर वाश नष्ट
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment