तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर हुई मौत, सड़क क्रॉस करते समय आये चपेट में

कोटा  ग्रामीण क्षेत्र के कैथून थाना इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग बाबूलाल (75) अपनी पत्नी के साथ बूढादीत गांव से रिश्तेदार के यहां होली का रंग डालने जा रहे थे। बस से जगन्नाथपुरा गांव मेन रोड़ एन एच27 पर उतरे और सड़क क्रोस करते समय तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर घायल हालत में एंबुलेंस से कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक के पुत्र दिनेश पंकज ने बताया कि सोमवार के दिन सुबह माता पिता दोनों रिश्तेदार के यहां दसलाना गांव जा रहे थे। बस से नीचे उतरने के बाद तेज रफ्तार से आयी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह 25 मीटर दूर जाकर गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफेद रंग की बोलेरो कार थी जिसने टक्कर मारी। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ उनकी इलाज के दौरान कल रात में मौत हो गयी।

कैथून पुलिस के हेड कांस्टेबल हीरालाल चौधरी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस कार की तलाश कर रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तलाश कर रही है परिजनों के द्वारा शिकायत ले ली गई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post