दिव्या बाई को प्रदान किया ट्रांसजेन्डर प्रमाण-पत्र

झालावाड़: जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा सोमवार को मिनी सचिवालय में भवानीमण्डी निवासी दिव्या बाई को ट्रांसजेन्डर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। इसको मिलते ही दिव्या बाई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि भवानीमण्डी निवासी दिव्या बाई ने गत 25 फरवरी को उक्त प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था। आवेदन पश्चात् नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिव्या बाई को ट्रांसजेन्डर प्रमाण-पत्र जारी किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर प्रमाण-पत्र ट्रांसजेंडर लोगों की पहचान को मान्यता देने वाला दस्तावेज है। इस प्रमाण-पत्र के माध्यम से ट्रांसजेंडर को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहायता मिलती है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post