झालावाड़ी हर्बल गुलाल के पोस्टर का विमोचन

झालावाड़: जिला प्रशासन एवं राजीविका के संयुक्त प्रयासों से राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित झालावाड़ी हर्बल गुलाल के पोस्टर का सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा मिनी सचिवालय के सभागार में विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि होली रंगों का त्यौहार है और रंग सुरक्षित हो तो आमजन को होली के त्यौहार को मनाने में और अधिक आनन्द की अनुभूति होती है। इसी उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन ने राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मदद से 100 प्रतिशत हर्बल और त्वचा के अनुकूल हर्बल गुलाल का निर्माण करवाया गया है जो पूर्ण रूप से प्राकृतिक अवयवों से बना है, हानिकारक रसायनों से मुक्त है एवं एक सुरक्षित और जीवंत होली मनाने में सहायक है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस वर्ष हर्बल गुलाल से होली का त्यौहार मनाए।

झालावाड़ी हर्बल गुलाल की विशेषताएं

राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक के. एम. वर्मा ने बताया कि झालावाड़ी हर्बल गुलाल फूलों के सुनहरे रंगों से प्रेरित नरम व सुगंधित गुलाल है। यह पूर्णतः हानिकारक रसायनों से मुक्त है। प्राकृतिक फूलों के अर्क से निर्मित सभी प्रकार की त्वचा के लिए अनुकूल है और इसको लगाने से कोई जलन नहीं होती। यह गुलाल आसानी से साफ हो जाती है। 

चार रंगों में उपलब्ध

झालावाड़ी हर्बल गुलाल चार रंगों में उपलब्ध है। जिनमें झालावाड़ी हर्बल मेरीगोल्ड गुलाल, झालावाड़ी हर्बल पलाश गुलाल, झालावाड़ी हर्बल चेत्री गुलाब गुलाल व झालावाड़ी हर्बल नीम गुलाल हैं। एक सेट में चारों फ्लेवर के 100-100 ग्राम के पैकेट होंगे जिसकी कीमत 100 रुपए निर्धारित की गई है। एक साथ 200 सेट लेने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट का प्रावधान भी रखा गया है।

यहां मिलेगी झालावाड़ी हर्बल गुलाल

झालावाड़ी हर्बल गुलाल जिले के आठों उपखण्डों में राजीविका के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कार्यालयों सहित 29 सीएलएफ पर उपलब्ध है। साथ ही आमजन मिनी सचिवालय के कमरा नम्बर 408 में आकर झालावाड़ी हर्बल गुलाल क्रय कर सकते हैं।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post