मेहर समाज की बैठक,निशुल्क विवाह सम्मेलन पर हुई चर्चा

मनोहरथाना:मनोहरथाना श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास समिति मांगटा अकलेरा एवं अखिल भारतीय विकास समिति गोवर्धन के तत्वाधान में निशुल्क विवाह सम्मलेन को लेकर मीटिंग आयोजित की गई। श्याम मनोहर मेहर की अध्यक्षता में प्राचीन तीर्थ स्थल श्रीराम सन्या घाट पर समाज का निशुल्क विवाह सम्मेलन ग्राम पुन्याखेड़ी का पुरा में आयोजित होने जा रहा है। निशुल्क विवाह सम्मेलन करने का सर्व सहमति से प्रस्ताव लिया गया है, जिसमें समाज के अकलेरा, मनोहरथाना, छीपाबड़ौद, छबड़ा, हरनावदा शाहजी, खिलचीपुर व मध्यप्रदेश के समाज बंधुओ का विशेष सहयोग रहेगा। सम्मेलन की रूपरेखा आगामी मीटिंग 16 मार्च 2025 को पुन्याखेड़ी का पुरा में आयोजित की जाएगी। जिसमें समिति का गठन करके आगे की रूपरेखा तैयार की जायेगी।





0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post