पचपहाड़ में कचरे के बड़े ढेर में लगी आग, कस्बे में फैला धुंवा व दुर्गंध भरी सनसनी

भवानीमंडी: भवानीमंडी के पचपहाड़ तहसील क्षेत्र में गुड़ा मार्ग के पास पूरे ही शहर से इकठ्ठा किया कूड़ा- कचरा डाला जाता है। बीती रात कचरे के बड़े ढेर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे पूरे आसपास के इलाकों सहित नगर में भी धुंवे की दुर्गंध फैलती रही। स्थानीय लोगो ने बताया कि धुंवा व दुर्गंध इतनी भयानक थी कि कई लोगो के तो कचरे के जलने से निकले धुवें के कारण मुंह तक काले होने लगे।

हालांकि सूचना के बाद कल रात से ही नगर पालिका की दमकल आग को बुझाने की जद्दोजहद कर रही है। वही जले हुवे कचरों के ढेर पर मिट्टी डालकर आग को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।






 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post