मृतक के साथी दोस्त रंजीत ने बताया कि हम कल रात 11 बजे कोटा से बूंदी होटल वेलकम रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद में होटल स्टाफ से बिल देने को लेकर बहस होने लगी वहां मौजूद सभी लोगों ने हम चारों के साथ हॉकी, डंडों और बेसबॉल से मारपीट की जिसमें नितिन बेहोश हो गया और अस्पताल ले यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। नितिन प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। घर में सबसे छोटा भाई नितिन ही था।
बूंदी सदर थाने के एसआई नरेंद्र तुमने बताया कि कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के चार युवक बूंदी रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे यहां होटल स्टाफ के साथ बिल देने को लेकर झगड़ा हुआ होटल स्टाफ ने इन चारों के साथ मारपीट की जिसमें नितिन की मौत हो गई। कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों ने रिपोर्ट दी है होटल स्टाफ के तीन से चार कर्मचारियों को डिटेंन कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment