कोटा | अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए दो जगह कार्रवाई की गई। दो तस्करों को गिरफ्तार कर अफीम व गांजा बरामद किया गया। ग्रामीण क्षेत्र मंडाना टोल प्लाजा के पास से पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 3.047 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की है। आरोपी बाइक की सीट के नीचे छुपाकर लेकर जा रहा था। रानपुर थाना पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ आरोपी बनवारी लाल योगी को जगपुरा चौकी के गिरफ्तार किया।
बाइक की सीट के नीचे छुपाकर भाग रहा था तस्कर
नारकोटिक्स अधीक्षक रंजना पाठक ने बताया- राजस्थान में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक की सीट के नीचे अफीम छुपाकर लेकर जा रहा है, जो कि अपने गांव भोलू से कोटा आ रहा था। इस दौरान मंडाना टोल प्लाजा के पास उस व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। उसने अपनी बाइक की सीट के नीचे दो पैकेट में अफीम छुपा रखी थी। टीम ने बाइक को भी जब्त कर लिया। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया- जिले में अवैध पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए नश्वर अभियान चलाया गया है, जिसके तहत समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। रामविलास मीणा पुलिस निरीक्षक थाना रानपुर के द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को देख एक व्यक्ति अपनी बाइक घुमाने लगा।
उस व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो जिसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। मादक पदार्थ तस्कर बनवारी लाल (34) को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस भी जब्त की गयी। मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
Post a Comment