पाकिस्तान के नसीब से गायब हुई जीत, न्यूजीलैंड ने फिर चटाई धूल, नहीं टूटा हार का सिलसिला

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब वह 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है.

पाकिस्तान की टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत काफी खराब रही है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी उसे हार का सामना करना पड़ा. ये मैच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया. 15-15 ओवर के खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से धूल चटाई. इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और फिर गेंदबाजों की ओर से भी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. इससे पहले उसे शुरुआती मैच में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से चटाई धूल

न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पाकिस्तान की एक बार फिर खराब शुरुआत रही और हसन नवाज बिना खाता खोले आउट हो गए. मोहम्मद हारिस भी 11 रन ही बना सके. वहीं, कप्तान सलमान आगा ने एक छोर को संभाले रखा और 28 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा साथ नहीं मिला. शादाब खान ने 26 रन और शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद 22 रन बनाए, जिसके चलते टीम का स्कोर 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन जा पहुंचा, जो जीत के लिए काफी नहीं था.

न्यूजीलैंड ने टारगेट का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की. टिम सिफर्ट और फिन एलन ने छक्कों का बारिश कर दी. टिम सिफर्ट ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. वहीं, फिन एलन 16 गेंदों पर 38 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद मिशेल हे ने 21 रन और डेरिल मिचेल ने 14 रनों का योगदान देकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी. न्यूजीलैंड ने ये टारगेट 13.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल किया.

नहीं टूटा हार का सिलसिला

पाकिस्तान की टीम ने पिछले कई समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं जीता है. उसे आखिरी जीत 12 फरवरी 2025 को नसीब हुई थी. इसके बाद उसने 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 1 मुकाबला बारिश में रद्द हुआ है. अब पाकिस्तान की टीम अपना मैच 21 मार्च को खेलने उतरेगी. ये मैच उसके लिए करो या मरो जैसा होगा. सीरीज में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post