पिप्लाद बांध के पास मिली लापता युवक की बाइक, युवक बिना बताए घर से निकला था

भवानीमंडी: लापता युवक की बाइक आज पिप्लाद बांध के पास खड़ी मिली। जिसके बाद सूचना मिलने पर भवानीमंडी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया है। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है।

युवक के चाचा तनुज मीणा ने बताया कि टगर मोहल्ले निवासी रिषभ (20) पुत्र हेमंत सुबह 11 बजे बिना बताए घर से बाइक लेकर निकल गया था। दोपहर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिषभ का मोबाइल दोपहर 1:40 बजे तक चालू था, उसके बाद बंद हो गया।

परिजनों ने उसके दोस्तों से संपर्क किया तो पता चला कि उसकी आखिरी लोकेशन पिप्लाद बांध की थी। जिसके बाद आज सुबह परिजनों को रिषभ की बाइक बांध के पास खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया।

वहीं पुलिस ने बांध में बाइक मिलने के आधार पर पानी में तलाश अभियान चलाया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post