छात्रा से शिक्षक ने धमकाकर वसूले डेढ़ लाख, रिजल्ट खराब करने की धमकी दी,

आलोट के न्यू आर्यवीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का एक शिक्षक 12वीं की छात्रा से धमकाकर पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी शिक्षक प्रदीप सिंह लसुड़िया खेड़ी का निवासी है।

छात्रा के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (5) में केस दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, 1 मार्च को एक्स्ट्रा क्लास के दौरान शिक्षक ने छात्रा को अकेले में बुलाकर 50 हजार रुपए की मांग की। उसने परीक्षा का रिजल्ट खराब करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी ने 6 महीने पहले भी 80 हजार लिए थे

जांच में पता चला कि छह महीने पहले भी आरोपी ने इसी तरह की धमकी देकर छात्रा से 80 हजार रुपए वसूले थे। छात्रा ने परिवार की जान के डर से यह बात किसी को नहीं बताई थी।

एसडीओपी शाबेरा अंसारी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से छात्रा को पैसों के लिए परेशान कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 6 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post