झालावाड़: झालरापाटन शहर को धार्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां कई मंदिर है, जहां त्योहारों पर विभिन्न आयोजन शोभा बढ़ाते है। तीज त्योहार हो तो भक्ति- शक्ति के यहां कई रंग देखने को मिलते है। ऐसे ही भक्ति के रंग में इन दिनों भगवान द्वारिकाधीश मंदिर में देखने को मिल रहे है।
भगवान द्वारिकाधीश मंदिर में फाग महोत्सव का आयोजन चल रहा है और रविवार को भगवान द्वारिकाधीश की 62 वीं परिक्रमा भगवान द्वारकाधीश मंदिर से मंगला आरती और पूजा अर्चना करने के बाद निकली। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। अबीर गुलाल के साथ श्रद्धालु भगवान ठाकुर जी के साथ होली खेलते हुवे साढ़े तीन कोसी परिक्रमा पर निकले। भगवान रथ में विराजे हुवे थे और श्रद्धालु उनके साथ होली खेलते जा रहे थे। साढ़े तीन कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के स्वागत के अल्पहार की व्यवस्था की गई।
सबसे खास बात यह रही कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पीटीएस कमांडेंट गोपीचंद मीणा ने श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था करवाई। साथ ही 300 जवानों को परिक्रमा के दौरान भेजा। ताकि किसी प्रकार की महिलाओं के साथ अप्रिय घटना ना घटे। 300 जवानों ने भी इस दौरान परिक्रमा में भाग लिया।
Post a Comment