झालावाड़:भगवान द्वारकाधीश परिक्रमा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इसी मौके का फायदा उठाते हुवे चोरों ने भी महिलाओं के मंगल सूत्र और सोने की चेन पर हाथ साफ किए है। सुबह मंगला आरती के बाद द्वारकाधीश मंदिर से परिक्रमा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं परिक्रमा लगाने पहुंची। इसी दौरान द्वारकाधीश मंदिर और सूर्य मंदिर पर भीड़ का फायदा चोरों ने उठाया और महिलाओं के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ किए। सभी महिलाओं में आभूषण चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया और महिलाएं चोरी की शिकायत करने झालरापाटन थाने पहुंची।
जहा इनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है, ताकि पूरे मामला का पर्दाफाश किया जा सके। बता दे कुछ दिन पहले भी आनंदधाम पर कथा के दौरान प्रसादी के दौरान भी बड़ी संख्या में महिलाओं की चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई थी। जिसमें 10 महिलाओं के सोने के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ किए थे। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुवा है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
Post a Comment