इंदौर क्राइम ब्रांच ने आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल मैच में सट्टे की बुकिंग कर रहे बुकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम को सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 78 स्थित मंगलम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में कुछ लोग आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर सट्टा खिला रहे हैं। इस पर टीम ने वहां दबिश दी और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में रवि चौधरी (बड़नगर, उज्जैन), नीलेश पाटीदार (रतलाम), मोहित नागर, सचिन यादव (बड़नगर), विशाल यादव (रतलाम) और साहिल खान (एमआर 10, इंदौर) शामिल हैं।
ऑनलाइन सट्टे का खेल आरोपी 'वीन जॉय डॉट कॉम' और 'रिबेल 24 डॉट कॉम' के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वे ग्राहकों को इन वेबसाइटों की आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराते थे, जिसके लिए पहले एडवांस रकम जमा कराई जाती थी।
29 मोबाइल, 9 लैपटॉप समेत कई दस्तावेज जब्त
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 29 मोबाइल, 9 लैपटॉप, 4 दर्जन बैंक खातों की जानकारी और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने कई सिम कार्ड फर्जी नाम-पते पर लिए थे, जिनका उपयोग सट्टे के लिए किया जा रहा था। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, आगे और जांच जारी है।
Post a Comment