आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का एक बड़ा झटका लगा है. लखनऊ सुपर जायंट्स का एक स्टार खिलाड़ी चोट से चलते सीजन के पहले हाफ का हिस्सा नहीं बन पाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब बारी है क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल की. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. लखनऊ सुपर जायंट्स का एक स्टार खिलाड़ी फिलहाल चोट से जुझ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कई मैच मिस करने वाले हैं. इस खिलाड़ी ने एलएसजी ने मेगा ऑक्शन से पहले करोड़ों रुपए खर्च करके रिटेन किया था.
Post a Comment