चौमहला: चौमहला मंडल में भाजपा का 46वां स्थापना दिवस जोश व उत्साह से अग्रवाल धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष गौतम ओसवाल की अध्यक्षता में मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कालूराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री दिनेश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। समारोह को संबोधित करते हुवे विधायक कालूराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में हुई थी और पार्टी के प्रथम अध्यक्ष पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। आज यह पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है व उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की बात कही। वही मंडल अध्यक्ष गौतम ओसवाल ने पार्टी की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Post a Comment