हैदराबाद में मुकाबला SRH और GT का होगा मगर उस मुकाबले में 'IAS' के प्रदर्शन पर नजर रखिएगा. क्योंकि यही वो परफॉर्मेन्स होगा, जो मैच का फैसला करता दिख सकता है.
IPL 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच है. हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सबकी निगाहें ‘IAS’ के प्रदर्शन पर टिकी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये ‘IAS’ कौन है? यहां ‘IAS’ का मतलब सरकारी बाबू से नहीं बल्कि उन तीन खिलाड़ियों से है, जो क्रिकेट के मैदान से परे अच्छे दोस्त हैं. मगर हैदराबाद और गुजरात के मैच में उनमें से दो, एक के खिलाफ खिलेगा. हम बात कर रहे हैं I फॉर ईशान, A फॉर अभिषेक और S फॉर शुभमन की.
अब तक ‘IAS’ का प्रदर्शन रहा है फीका
रूममेट भी रह चुके हैं शुभमन और ईशान
टीम इंडिया के लिए साथ खेलते हुए ईशान किशन और शुभमन गिल एक-दूसरे के रूममेट भी रहे हैं. दोनों ने खुद ही ये बात रोहित शर्मा को दिए इंटरव्यू में कबूल की है कि दोनों रूममेट हैं. दोनों के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर BCCI ने ही शेयर किया था.
Post a Comment