‘IAS’ पर निर्भर करेगी जीत और हार, रूममेट के खिलाफ होने से SRH vs GT मैच हुआ दिलचस्प

हैदराबाद में मुकाबला SRH और GT का होगा मगर उस मुकाबले में 'IAS' के प्रदर्शन पर नजर रखिएगा. क्योंकि यही वो परफॉर्मेन्स होगा, जो मैच का फैसला करता दिख सकता है.

IPL 2025 का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच है. हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सबकी निगाहें ‘IAS’ के प्रदर्शन पर टिकी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये ‘IAS’ कौन है? यहां ‘IAS’ का मतलब सरकारी बाबू से नहीं बल्कि उन तीन खिलाड़ियों से है, जो क्रिकेट के मैदान से परे अच्छे दोस्त हैं. मगर हैदराबाद और गुजरात के मैच में उनमें से दो, एक के खिलाफ खिलेगा. हम बात कर रहे हैं I फॉर ईशान, A फॉर अभिषेक और S फॉर शुभमन की.

अब तक ‘IAS’ का प्रदर्शन रहा है फीका

IPL 2025 में अब तक के प्रदर्शन की बात करें ईशान, अभिषेक और शुभमन का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ईशान ने सनराइजर्स के लिए अपनी पहली ही पारी में शतक तो जमाया लेकिन उसके बाद की 3 पारियां उनकी नाकाम रही. अभिषेक शर्मा की हालत तो और खराब है. वो 4 पारियों में 50 रन भी नहीं बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने बस 33 रन बनाए हैं. शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने भी 3 पारियों में 85 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 38 रन का रहा है.

रूममेट भी रह चुके हैं शुभमन और ईशान

टीम इंडिया के लिए साथ खेलते हुए ईशान किशन और शुभमन गिल एक-दूसरे के रूममेट भी रहे हैं. दोनों ने खुद ही ये बात रोहित शर्मा को दिए इंटरव्यू में कबूल की है कि दोनों रूममेट हैं. दोनों के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर BCCI ने ही शेयर किया था.




0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post