आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सख्त कार्यवाही,एडिशनल एसपी ने आमजन को किया आगाह

चौमहला:एडिशनल एसपी झालावाड़ चिरंजीलाल मीणा ने जिले की जनता को आगाह किया है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही है। विशेष कर डग में गत दिनों हुई  घटना के सम्बंध में सोशल मीडिया पर जाति, वर्ग विशेष पर भड़काऊ बयानबाजी न करे। कोई भी साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाली टिप्पणी ना करें अन्यथा आपके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।ऐसा देखने में आ रहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर जाति व वर्ग विशेष पर अनावश्यक टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करेगी। हमारी पहली प्राथमिकता है, क्षेत्र में सदभाव व शांति बनी रहे। जो भी व्यक्ति इसको भड़काऊ बयानबाजी कर बिगाड़ने की कोशिश करेगा। पुलिस उस पर सख्त कार्यवाही करेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post