पुलिस की जीप में घुसा 12 फीट लंबा अजगर, गश्त कर रही थी डायल-100 की टीम

मंदसौर: भानपुरा में भारी बारिश के बीच पुलिस की गाड़ी में एक अजगर घुस गया। वाकया रविवार-सोमवार की दरमियानी रात का है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में अजगर को पुलिस की गाड़ी से निकलते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, भानपुरा स्थित बड़े महादेव मंदिर क्षेत्र में डायल 100 की गाड़ी नाइट पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान अजगर गाड़ी में घुस गया। जैसे ही ड्राइवर को इसका पता चला, उसने फौरन गाड़ी रोक दी।

गाड़ी से निकलकर जंगल की ओर गया ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल भगत सिंह जादौन गाड़ी से नीचे उतरे। हालांकि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वो खुद ही गाड़ी से निकला और जंगल की ओर चला गया। भानपुरा पुलिस के मुताबिक अजगर की लंबाई करीब 12 फीट थी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post