भोपाल के टैक्सी ड्राइवर का अपहरण कर बंधक बनाकर बेरहमी से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़: जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमें तीन बदमाश युवक भोपाल से टैक्सी किराए पर लेकर झालावाड़ आए और टैक्सी चालक की निर्मम हत्या कर दी और टैक्सी लेकर फरार हो गये। तीन दिन पूर्व ड्राइवर पंकज साहू का शव झालावाड़ डाक बंगले के पास गाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था। एसपी अमित कुमार ने बताया कि  झालावाड डाक बंगले के नजदीक रेल्वे अण्डर पास में अज्ञात व्यक्ति की लाश झाडियों में पडी हुई थी। इस पर लाश को मोर्चरी एसआरजी हॉस्पीटल झालावाड में रखवाया और पहचान के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान डी.एस.टी झालावाड पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से सस्ती कार बेचने के लिए तीनधार के आस-पास घूमने की जानकारी मिली, तो जिला स्पेशल टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कार की डिटेल मुखबीर से प्राप्त कर कार स्वामी से सम्पर्क किया। तो पता चला कि यह कार भोपाल निवासी इस्लाम नामक व्यक्ति की है, जिसको अज्ञात व्यक्ति भोपाल से टेक्सी किराए पर झालावाड लेकर आए थे। जिनके वापस भोपाल नहीं पहुंचने पर मध्यप्रदेश में कार चालक की गुमशुदगी दर्ज है।

इस पर झालावाड में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की फोटो से पहचान करने पर लाश भोपाल टैक्सी चालक पंकज साहू की होना पाया गया। डीएसटी टीम ने अथक प्रयास कर डिजायर कार को मनीष नायक के कब्जे से जब्त कर गहन पूछताछ की, तो अज्ञात व्यक्तियो ने कार को भोपाल से टैक्सी कर झालावाड पहुंचने और चालक का अपहरण कर बंधक बना कर बेरहमी से हत्या कर कार व मोबाईल लूटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस ने भोपाल निवासी कार चालक की हत्या के आरोप में राजेश उर्फ राहुल जाटव पुत्र जगदीश, उम्र 21 साल निवासी बारवाकला थाना मलावर जिला राजगढ मध्यप्रदेश, हाल किराये का मकान सलीम भाई दोहराह जोड थाना दोराह जिला दोराह मध्यप्रदेश, अनिल कुमार जाटव पुत्र राजु जाटव जाति जाटव उम्र 20 साल निवासी मंदिर के आगे रामनगर कॉलोनी दोहराह जोड थाना दोराह जिला सिहोर मध्यप्रदेश व अफजल पुत्र कल्लू खां, उम्र 21 साल निवासी मंदिर के आगे रामनगर कॉलोनी दोहराह जोड थाना दोराह जिला सिहोर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post