जनसेवक राजेश करावन द्वारा अतिवृष्टि से फसल खराबे की मांग पर कलेक्टर ने मिनटों में किये आदेश जारी

वानीमंडी: जनसेवक राजेश करावन किसान हितेषी मांग करते हुवे इन दिनों हो रही अतिवृष्टि से किसानों को हुवे फसल खराबे के विषय को लेकर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ से मिले, तो कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से सर्वे कराने के आदेश जारी कर।दिए। दरअसल भारी बरसात से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे किसानों की सोयाबीन, मक्का, उड़द आदि फसलें नष्ट हो चुकी हैं। इससे किसानों को गंभीर आर्थिक क्षति हुई है और उनकी आजीविका संकट में आ गई है। इसके संबंध में विभागों को निर्देशित कर शीघ्रता से सर्वे कार्य करवाये जाने को लेकर राजेश 'करावन' ने कलेक्टर से चर्चा की। वही प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलवाने हेतु मांग पत्र सौंपा। जिला कलेक्टर ने भी मिनटों में ही तुरंत प्रभाव से विभागों को आदेश जारी कर सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया। 

राजेश करावन लम्बे समय से क्षेत्रीय समस्याओ को सरकार तक पहुँचाने के लिए जाने जाते है। वही वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कमेटी के सदस्य व प्रदेश की पूर्ववर्ती कोंग्रेस सरकार में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के प्रदेशस्तरीय सदस्य भी रह चुके है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post