मां सरस्वती की वंदना के बाद मुख्य वक्ता शिव प्रसाद ने मानव शिक्षण संस्थान में एक वर्ष की निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि शैलेंद्र यादव जैसा नाविक तुम्हे मिला है, जो शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर तुम्हारी नाव पार कराना चाहता है तुम्हे...
संस्थान के सपनो को पूरा करते हुए जिस प्रकार इस वर्ष के विद्यार्थियों ने सफलताएं प्राप्त की है, आगे भी प्राप्त करना है। इसके लिए समय का ठीक प्रकार से नियोजन करना आवश्यक है। इस अवसर पर देशभर के अपने अनुभवों को भी विद्यार्थियों के साथ साझा किए कि कैसे जीवन में सफलताएं प्राप्त की जाती है।
अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए घोषणा की, कि जो भी प्रतिभावान विद्यार्थी आगे उच्च शिक्षा, प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी करेगा। बाहर कोचिंग प्राप्त करना चाहेगा, तो उसकी खर्च की सारी जिम्मेदारी मानव शिक्षण संस्थान उठाएगा। अभावों के कारण किसी की पढ़ाई में बाधा नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर संस्थान ने निःशुल्क कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी अभिनंदन किया। इस वर्ष में संस्थान ने गरीब परिवार के 1000 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग देने का लक्ष्य रखा है।
ये हुए सम्मानित
राष्ट्रीय मंत्री ने कोमल धाकड़,नीतू कुमारी, दीपक बंजारा,तनीषा पाटीदार,गजानंद गुर्जर,सूरज,राशि कुमावत, हर्षिका हाड़ा, अमन भील, पवन धाकड़,अविका दुबे, महेंद्र गुर्जर,मिनल कोली, अजय गुर्जर, पवन धाकड़, सिद्धि गौतम, प्रिंस मेहता, प्रतिभा रैगर,वंशिका, हर्षवर्धन,इच्छा राठौड़ को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्या भारती भी प्रतिभावान विद्यार्थियों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा, ऐसा आश्वासन दिया।
Post a Comment