सचिन पायलट ने कहा- पता नहीं कौन मुख्यमंत्री को सलाह दे रहा है। ग्रामीण इलाकों में विकास रुक चुका है। चुनाव रोकने के लिए न जाने कौनसा सलाहकार बता रहा है। यह सरकार सिर्फ सत्ता में बैठकर मजा लेना चाहती है। कोई भी चुनाव नहीं कराना चाहती है।
इससे पहले विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा- आज एक भी छात्र पर मुकदमा लगाया गया तो कांग्रेस पार्टी इसका करारा जवाब देगी। हम हर कीमत पर छात्रसंघ चुनाव बहाल करा कर ही दम लेंगे।
राजस्थान NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया- प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से जिला स्तर पर आंदोलन कर रहे हैं। अब प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए हम जयपुर में प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश भर से छात्र संघ चुनाव की मांग करने के लिए युवा जयपुर के शहीद स्मारक पर इकट्ठा होंगे। वहां से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए रैली के रूप में रवाना होंगे।
Post a Comment