गोवंश को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार


झालावाड़: कोटा जिले के सुकेत हाईवे पर टोल के निकट एक कार गोवंश को बचाने के लिए अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से उसमें सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को 108 एंबुलेंस से झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल चौकी प्रभारी आशुतोष मीना ने बताया कि कोटा के रहने वाले सुमन पुत्र मोहन सिंह (21)जाटव , हुकम सिंह पुत्र पुरण सिंह (38) जयंती बाई (35)पत्नी हुक्चन्द करिश्मा पुत्री हुमचन्द,मंजु (35)पत्नी योगी संजय पुत्र बच्चू सिंह चितु और हनी कार में सवार थे। इसी बीच अचानक सामने से गोवंश आने के कारण कार्य नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें करीब आठ लोगों को चोट आई। यहां 108 एंबुलेंस से सभी को झालावाड़ अस्पताल लेकर आए यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस दौरान घायलों ने बताया कि सभी कोटा जिले से झालावाड़ जिले के छतरपुर रोड की तरफ जा रहे थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post