कार के बोनट पर बच्चों को बिठाने का वीडियो वायरल, स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार

झालावाड़: शहर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बच्चे की जान जोखिम में डालकर स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद युवक कान पकड़कर माफी मांग रहा है। झालावाड़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, लोग वाहवाही लूटने और खतरनाक स्टंट करने के लिए छोटे बच्चों की जान दाव पर लगाने से भी नहीं चूकते हे। ऐसा ही मामला झालावाड़ शहर में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंट के लिए छोटे बच्चों की जान दाव लगाते दिख रही है। अल्टो गाड़ी के बोनट पर  छोटे बच्चों को बैठाकर कई मीटर तक घुमाया। यह वीडियो कोटा झालावाड़ रोड का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोषी झालावाड़ के संजय कॉलोनी निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी सुरेश ने कोतवाली पुलिस के सामने कान पकड़ कर माफी भी मांगते हुवे दोबारा स्टंट नहीं करने की बात कही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post