अवैध कॉलोनाईजर के खिलाफ FIR की मांग, मामला दर्ज कराने भैसोदामण्डी पुलिस चौकी पहुँचे रहवासी,
कृषि भूमि को कॉलोनी बताकर बेचा- ठगी
भैसोदामण्डी: अवैध कॉलोनाईजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने एक दर्जन से ज्यादा रहवासी महिला-पुरुष भैसोदामण्डी पुलिस चौकी में पहुँचे। चौकी प्रभारी सुनील जाटव को शिकायत रूपी आवेदन देकर भवानीमंडी(झालावाड़) निवासी आलोक तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी व राकेश सोनी पिता राधेश्याम सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई। साथ ही नगर परिषद सीएमओ व भानपुरा तहसीलदार को भी ज्ञापन दिया। शिकायत लेकर पहुँचे लोगो का कहना है, लगभग 10 वर्ष पूर्व घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदे थे, पर बिजली- पानी कनेक्शन के लिए नगर परिषद कार्यालय गए तो पता लगा कि कॉलोनी ही अवैध है। वही बिजली विभाग में कनेक्शन के लिए पोल स्वयं के खर्चे पर लगाने की बात कही गई। जिसका खर्च 50,000 बताया। जबकि प्लाट खरीदते समय कॉलोनाईजर ने समस्त मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया था। बता दें कि तत्कालीन समय में नगर परिषद की आधे से ज्यादा कॉलनिया कृषि भूमि का बगैर डायवर्जन करवाये ही आवासीय बताकर लोगो को बेची गई, जिसको वैध करने की कार्यवाई भी जारी है। जिसमें लोगो से विकास शुल्क लेने व अवैध कॉलोनाईजर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई करने के नियम है। नगर परिषद ने भी 25 कॉलोनियों को अवैध घोषित कर उनके कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस चौकी में शिकायत देकर रखी है।

Post a Comment