भवानीमंडी; मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भवानीमण्डी पुलिस ने लगातार चौथी कार्यवाही करते हुवे एक आरोपी को पकड़ा है। रात्रि गश्त के दौरान ग्राम आंवली कलां से पहले झालावाड- भवानीमण्डी रोड पर आरोपी जसप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह जाति राय सिक्ख उम्र 27 साल निवासी गटियाँवाली बोदला हाल खेउवाला पुलिस थाना अरनीवाला जिला फजीलका (पंजाब) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कुल 11 किलो 805 ग्राम जप्त किया। वही मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
11 किलो 805 ग्राम मादक पदार्थ जप्त, डोडाचुरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment