झालरापाटन कार्तिक मेले में उमड़ी भीड़, कम कीमत पर मिलते है विदेशी कपड़े

झालरापाट; कहते है कपड़े जीने का अंदाज बदल देते है और जब कपड़े विदेशी हो और वो भी बहुत कम दामो पर मिले तो भीड़ उमड़ना स्वाभिक है। इसकी खरीदारी के लिए झालरापाटन कार्तिक मेले में लोगो की भीड़ उमड़ रही है ओर जमकर खरीदारी हो रही। वैसे तो यह मेला झालरापाटन का कार्तिक मेले के रूप में शुरू होता है। पशु मेला खत्म होने पर यह मेला बदल जाता है। कपड़ो के मेले के रूप में यह मेला राजस्थान का एक मात्र मेला है। जहां विदेशी कपड़ो की जमकर बिक्री होती है और देश के अन्य राज्यो से दुकानदार यहां आकर कपड़ो का व्यापार करते है। यह मेला इन दिनों परवान पर है। इस मेले में करोड़ो रुपये के कपड़ो का कारोबार होता है। देश के कोने- कोने से यहा दुकानदार आते है। विदेशी कपड़ों को बेचते है, यही नहीं झालावाड़ जिले वासी तो यहां इस मेले का इंतजार करते है, ताकि जमकर खरीदारी करें। यहां आपको 10 रु से 100 रु तक सभी सामान अपनी मनपसन्द के आसानी से मिल जाते है। गर्म कपड़े की बात करे तो यहां स्वेटर, जर्सी, जाकिट, ऊनी कोट, पेंट, मफलर, जरकिन, जाकिट सभी ऊनि आयटम आपको यहां 25 रु से 50-100 -200-250 -300 रु में मिल जायेगे और खिलाड़ियों के लिए देशी- विदेशी कम्पनियो के ट्रैक सूट, विदेशी आयटम भी आपको सस्ती कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। 200 से 300 रुपये में जो शोरूम में आपको 5,000 रु में मिलेगे। यहा 300 में आसानी से मिल जाते है। इस मेले में क्या अमीर, क्या गरीब, सभी जमकर खरीदारी करते है। साथ ही सरकारी अधिकारी भी यहां खरीदारी में पीछे नही हटते है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post