झालावाड़: मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में उत्साह से मनाया जाता है, लेकिन झालावाड़ शहर में इस बार इस महोत्सव को खास बनाने के लिए एक विशालकाय ग्राउंड में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां हजारों की तादाद में लोग पतंगबाजी का मजा लेने पहुंचे। लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ इस महोत्सव में भाग लेने आए। जहां डीजे और आर्केस्ट्रा के धुनों पर नाचते- गाते लोगों ने पतंगबाजी का आनंद लिया। आयोजन करने वाली संस्थाओं का कहना है कि बच्चे छतों से पतंग उड़ाते हैं। ऐसे में कई दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे में बच्चों को एवं अन्य शहर वासियों को सुरक्षित पतंगबाजी का स्थान देने के लिए यह पहल की गई।
11 फीट लंबी पतंग रही आकर्षण का केंद्र-
इस पूरे आयोजन में सबसे खास बात यह रही कि यहां पर 11 फीट लंबी पतंग उड़ाई गई, जो झालावाड़ के इतिहास में पहली बार हुआ।झालावाड़ के राधारमन प्रांगण में यह सारा आयोजन किया गया। जहां आयोजकों की तरफ से निशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई थी। ऐसे में लोग खाते-पीते और नाचते-गाते पतंगे उड़ाते रहे। पतंग महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की, जिनमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अनेक आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। वही मौके पर मौजूद लोगों ने और आयोजकों ने ऐसे आयोजनों पर बल दिया। ताकि लोगों का प्रेम भाईचारा और सद्भाव भी बना रहे हैं।
Post a Comment