भवानीमंडी: मंगलवार को भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा भवानीमंडी द्वारा मिश्रौली में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर एवं सद्गुरु सेवा संस्थान झालावाड़ के सहयोग से नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से 65 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। परिषद शाखा सचिव हेमराज शर्मा ने बताया कि पूर्व उप जिला प्रमुख स्व. मानसिंह की पुण्य स्मृति में सरपंच जगमाल सिंह के सौजन्य से ग्राम पंचायत मिश्रौली में डॉक्टर शैलेन्द्र राजपूत, ओमप्रकाश चतुर्वेदी क्षेत्रीय कुटुंब प्रबोधन प्रभारी, गोविंद भराड़िया जिला प्रभारी, सरपंच जगमाल सिंह, शिविर संयोजक बालचंद पाटीदार, गोविंद सिंह, जिला महामंत्री भाजपा मंगू सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा मिश्रौली की उपस्थिति में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं पूर्व उप जिला प्रमुख स्व मानसिंह के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया। संचालन शाखा सचिव हेमराज शर्मा के द्वारा किया गया। शिविर में 180 मरीजों की आंखों की जांच की गई, इसमें से 65 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें बस के द्वारा आनंदपुर ले जाया गया, जहां सद्गुरु सेवा संस्थान के चिकित्सालय में इनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन करवा कर इन्हें वापस मिश्रौली लाया जाएगा। इस शिविर में श्याम चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, उमाशंकर पोरवाल, विनोद पाटीदार, फूल सिंह मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आदि का सहयोग रहा। तेज सर्दी और कोहरे के बाद भी शिविर में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। दूर-दूर से आंखों के इलाज के लिए वयोवृद्ध ग्रामवासी शिविर में आये। शिविर में सभी के आंखों की निशुल्क जांच की गई।
भवानीमंडी: भाविप द्वारा पूर्व उप जिलाप्रमुख की स्मृति में नेत्र शिविर सम्पन्न
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment