मकर संक्रांति: श्रीकृष्ण गोशाला में 1100 गोवंशो के लिए 56 भोग, उमड़ा जनसैलाब


झालावाड़: जिले की सबसे बड़ी श्रीकृष्ण गोशाला में 1100 गोवंशों के लिए 56 भोग कार्यक्रम रखा गया। जिसमे 40 क्विंटल 56 भोग में 56 प्रकार के व्यंजन फल,सब्जी,खल चुरी, गोवंश के पोष्टिक आहार की विविधता रखी गई। साथ ही
गोवँशो के लिए 21 व्यंजनों में सूखे मेवे, तेल, खल व चुरी का भी भोग लगाया। 
56 भोग में हलवा, पूड़ी नमकीन, बेसन के लड्डू, गाजर का हलवा, सूजी का हलवा, बेसन चक्की, पकौड़ी खास तौर पर बनाए गए। जिसको शहरवासियों ने गोवंशो को अपने हाथों से खिलाया। साथ ही 1100 किलो गुड, मेवे मिष्ठान भी खास व्यंजन के हिस्सा रहे। श्रीकृष्ण गोशाला को विशेष तौर पर मांडणो से सजाया गया।

2 दिन से श्रीकृष्ण गोशाला में यहां कारीगर व्यंजन बनाने में जुटे थे और समिति के सरंक्षक शैलेन्द्र यादव उर्फ कालू भैया की देखरेख में तैयारियां चल रही थी। सुबह से ही श्रीकृष्ण गोशाला में लोगों  की भीड़ उमड़ रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post