चोरी हुवे साढ़े 12 लाख के मोबाइल लौटाए, 69 मोबाइल मालिक खुद का फोन पाकर खुश

झालावाड़ जिले की सायबर सेल बेहतर काम कर रही है, इसके चलते पुलिस सायबर टीम ने 69 मोबाइल बरामद किए है। जब मोबाइल मालिकों को एसपी ऋचा तोमर ने यह मोबाइल सोंपे तो सब उत्साहित नजर आए। एसपी तोमर ने बताया कि 2 जनवरी से 31 जनवरी तक पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर से साईबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान 'साईबर शील्ड' चलाया जा रहा है, इसके तहत  गुमशुदा मोबाईल जिसकी ऑनलाईन पुलिस पोर्टल पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई है। इस पर अभियान के दौरान जिले की साईबर सैल व थानों की टीम की मदद से गुमशुदा मोबाईल को ट्रेस किए। अब तक प्राप्त गुमशुदा मोबाईलो की शिकायतो पर मोबाईलो को सर्च करने के लिए एसपी के निर्देशन व एडिशनल एसपी के सुपरविजन मे एक विशेष टीम का गठन किया। इसमें साईबर सेल प्रभारी एएसआई राजेश कुमार शर्मा  के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, तेजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह ने गुमशुदा मोबाईलो को तकनीकी सहायता से राजस्थान व एमपी में चल रहे गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस कर बरामद किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post