झालावाड: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार साईबर अपराधों की रोकथाम व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अभियान के प्रति जागरूकता हेतु जिला पुलिस के पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता रैली को थाना झालरापाटन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी देकर समझाईश की। जागरूकता रैली झालरापाटन शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुऐ सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में संदेश प्रसारित करते हुऐ मिनी सचिवालय पहुंची। जहां रैली का समापन किया गया। जागरूकता रैली में एसपी ऋचा तोमर, एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, dysp हर्षराज सिंह खरेडा, झालावाड़, हरलाल मीणा, सीआई झालरापाटन व रामभरोसी मीणा, सीआई महिला थाना झालावाड़ व जिला पुलिस के 200 जवान शामिल रहे। इसी के साथ ही साईबर अपराधों की रोकथाम व साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूकता हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित "साईबर शिल्ड अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित एडिशनल एसपी, dysp, प्राचार्य फूलसिंह व महाविद्यालय के अन्य व्याख्यतागण सहित करीबन 1500 छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
जागरूकता हेतु जागरूकता रैली , 'साईबर शिल्ड' के तहत सवांद कार्यक्रम
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment