स्लीपर कोच बस में सवार 17 लोग घायल, गणेशपूरा जोड़ पर भयंकर सड़क हादसा

सुसनेर; रविवार की सुबह 6:30 के लगभग उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित गणेशपुरा जोड़ के पास सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस में सवार 17 लोग घायल हो गए, जिनको 108 एंबुलेंस एवं पुलिस प्रशासन तथा समाज सेवीयो की मदद से सिविल अस्पताल सुसनेर में लाया गया। वहीं कुछ घायलों को आगर जिला अस्पताल रेफर किया। इस दुर्घटना के दौरान डेढ साल का बच्चा और उसके पिता बस में फंस गए थे। जिनको रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी लगने पर SDOP देवनारायण यादव व टीआई केसर राजपूत घटनास्थल पर पहुँचे। वही एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार विजय सेनानी, चीफ बीएमओ डॉक्टर राजीव बरसेना भी अस्पताल में पहुंचे और घायलों से चर्चा की है

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post