‘‘बचपन बचाओ - नशा और मोबाइल की लत छुड़ाओ’’ कार्यक्रम, 2 लाख 60 हजार से अधिक ने ली शपथ

झालावाड़ | 2 लाख 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं आमजन ने एक साथ समाज को नशे एवं मोबाइल की लत से मुक्त कराने की शपथ ली। इस अनूठी पहल के लिए जिले का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुवा है। ‘‘बचपन बचाओ - नशा और मोबाइल की लत छुड़ाओ’’ थीम पर सोमवार को जिले की 2 हजार 607 संस्थाओं के 2 लाख 60 हजार से अधिक बच्चों, कर्मचारीगणों सहित आमजन ने एक साथ समाज को नशे और मोबाइल की लत से मुक्त कराने की शपथ लेकर एक मिसाल कायम की। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा भवानीमण्डी के मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित करीब 6400 राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को तथा वर्चुअल माध्यम से संस्था प्रधानों द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही विभिन्न राजकीय कार्यालयों में विभागाध्यक्षों द्वारा कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि हमें एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए परिवर्तन लाना होगा, जिस प्रकार से वर्तमान में नशे एवं मोबाइल की लत से हमारे बच्चे एवं युवा पीढ़ी अपने भविष्य को खतरे में ले जा रही है उसको रोकना होगा। हमें बच्चों के हाथों से मोबाइल छुड़ाकर उनके स्थान पर पुस्तकें, वाद्य यंत्र एवं खेल के साधन देने होंगे। उन्होंने कहा कि हमने इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए देश के भविष्य यानि बच्चों एवं युवाओं को चुना है। इस दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों से संवाद किया और बच्चों के मन में छुपे प्रश्नों का उत्तर दिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा ने जिले में नशे एवं मोबाइल की लत के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

अन्त में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले जनप्रतिनिधियों, विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं व्यापार महासंघ इत्यादि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी छत्रपाल चौधरी, नगर पालिका भवानीमण्डी के अध्यक्ष कैलाश बोहरा, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान सुल्तान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हंसराज मीणा, नगर पालिका भवानीमण्डी ईओ मनीष मीणा, विकास अधिकारी जीनू वर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रहलाद नागर द्वारा किया गया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post