झालावाड़ में राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर जिलेभर से आए पटवारियों ने रेली निकालकर प्रदर्शन किया। पटवारियों ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी कि पे ग्रेड पे 3600 करने, डीपीसी, गिरदावरी का कार्य पटवारियों से ही करवाए जाने, 752 नौसर्जित पड़ा पर भारतीय एवं भू अभिलेख निरीक्षकों को टैबलेट लैपटॉप और प्रिंटर दिए जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झालावाड़ जिले के पटवारियों ने एक विशाल रैली निकालकर जिला कलेक्टर को अपना 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और समस्याओं के निस्तारण की बात कही। इस अवसर पर पटवारियों ने सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। गिरदावरी एप के माध्यम से करवाए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए गिरदावरी का कार्य पटवारी से ही करवाए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वाले पटवारियों ने बताया कि, सरकार के सामने उनकी कई सारी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। इसके अलावा कई बजट घोषणाएं भी पूरी नहीं हुई है। जिसको लेकर समस्त पटवारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र लंबित मांगे पूरी किए जाने और पटवारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाने की मांग की है।
पटवारियों का विरोध प्रदर्शन, डेढ़ किलोमीटर तक निकाली रेली
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment