झालावाड़: जिले में सड़क दुर्घनाओं से हर दिन हादसे सामने आते है। दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के धड़ल्ले से वाहन चलाते हे, ऐसे ही दुर्घटनाओं में कई घरों के चिराग बुझ गए और महिलाए विधवा हो गई। बच्चे अनाथ हो गए। इसकी रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह भी चलाया जाता है, ताकि लोगों में जागरूकता आए और हादसे पर अंकुश लगे। इसके लिए झालरापाटन में समाजसेवी ने पहल करते हुवे sp ऋचा तोमर के हाथों 300 से अधिक हेलमेट बंटवाए। झालरापाटन के इंदौर रोड पर वाहन चालकों को रोककर समझाइश की। साथ ही उनको हेलमेट भी दिए, जिसको पाकर उनके चेहरे खिल गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जीवन अमूल्य है। इसको व्यर्थ ना गवाए। घर पर कोई आपकी राह देखता है। हेलमेट वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करें और अपने आप को सुरक्षित रखें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर, ASP चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी हर्षराज सिंह सहित सेकडो लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी ने 300 हेलमेट SP ऋचा तोमर के हाथों बंटवाए
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment