कर्ज के कारण प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

गरोठ: मन्दसौर की गरोठ थाना पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया जिसमे चौंकाने वाला बाते सामने आई है। मृतका का प्रेमी ही उसका हत्यारा निकला। आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका से कर्ज ले रखा था, जब प्रेमिका कर्ज के रुपये मांगने लगी तो नाराज प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी प्रेमी उसकी प्रेमिका पर शक भी करने लगा था। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पांच दिन पुर्व 29 दिसंबर को गरोठ थाना क्षेत्र के बोलिया गांव निवासी 45 वर्षीय मांगी बाई का रक्त रंजीत शव घर से कुछ दुर जंगल में मिला था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले में जांच में जुट गई थी। पुलिस ने तफ्तीश में महिला के प्रेमी विकेश लोहार से पुछताछ की तो पुरे मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने महिला से रुपये कर्ज में ले रखे थे। महिला जब उससे कर्ज के रुपये मांगने लगी तो नाराज होकर प्रेमी विकेश ने मौका पाकर अलसुबह जब महिला शौच के लिए जंगल में गई तो धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी विकेश माली को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post