4 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब पकड़ी, एक गिरफतार


भवानीमंडी: जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा अवैध कार्यों की चैकिंग व रोकथाम हेतु दौराने गश्त कस्बा भवानीमंडी से आरोपी मुकेश गुर्जर के कब्जे से 4 लीटर अवैध हथकड शराब जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया। नगर के बाडिया बाग रोड की तरफ एक व्यक्ति हाथ में पीले रंग की पीपी लेकर जाता दिखाई दिया, जिससे नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मुकेश गुर्जर पुत्र पुरालाल जाति गुर्जर उम्र 36 साल निवासी एकता नगर भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड का होना बताया। उक्त शख्स के पास वाली पीले रंग की प्लास्टिक पीपी का ढक्कन खोलकर देखा तो कच्ची शराब होना पाया गया। जिसका नाप किया तो 4 लीटर कच्ची शराब हुई। उक्त शख्स द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के अवैध हथकड शराब का परिवहन करना अपराध धारा 16/54 एक्सा. एक्ट का दण्डनीय अपराध पाया जाने पर मौके पर मिली अवैध कच्ची शराब 4 लीटर को बतौर वजह सबुत जप्त कर मुकेश गुर्जर को फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया। वापसी थाना पर प्रकरण दर्ज किया जावेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post