मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में फरार वांछित गिरफतार


भवानीमंडी: पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रकरणो में फरार अभियुक्तो की गिरफतार हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारीगणो को विशेष निर्देश दिये गये थे। इन्ही निर्देशो की पालना में थानाधिकारी भवानीमंडी द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी प्रकाशनाथ पुत्र मिटदुनाथ जाति कालबेलिया उम्र 26 साल निवासी सुरजना चरालिया ब्राह्मण थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ राज. को गिरफतार किया गया। भगवानस्वरूप पुत्र श्यामलाल जाति ब्राहाम्ण उम्र 45 साल निवासी बकानी न्यायालय एमजेएम कोर्ट चोमहला ने एक प्रार्थना पत्र पेश किया, प्रार्थी रामनगर भवानीमंडी में निवास करता है। आज रात्री को घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाईकिल रजि नंबर आरजे 17 एसडी 7565 चुराकर ले गया। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया। अभियान के तहत चोरी के प्रकरण में वांछित आरोपी प्रकाशनाथ को गिरफतार किया गया। मालमसरूका एक मोटरसाईकिल पुर्व में बरामद की जा चुकी है। एक आरोपी भी पुर्व में गिरफतार हो चुका है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post