अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 706 ग्राम मादक पदार्थ किया जप्त

 

भवानीमंडीपुलिस थाना भवानीमंडी ऋचा तोमर ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत थाना भवानीमंडी पुलिस ने 706 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 3करोड़ रुपये आंकी गई। चैंकिंग में दौरान जुल्मी तिराहा मौजा पिपलिया से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें डग थाना क्षेत्र के दो आरोपी मोहन पुत्र अमरलाल व दिलीप सिंह पुत्र गंगा सिंह को पकड़ा गया। उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पाउडर व एमडीएमए डली  कुल 706 ग्राम व घटना में प्रयुक्त वाहन एक लॉडिंग ऑटो को जप्त कर  गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी रमेशचन्द मीणा ने बताया कि प्रकरण का अनुसंधान सुरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी मिश्रौली के द्वारा किया जा रहा है। कार्यवाही पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर व चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं प्रेमकुमार dysp भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में की गई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post